देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में बुधवार को एक वॉल्वो बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया।
सोनकच्छ थाना प्रभारी नीता देरवाल ने बताया कि यह घटना सोनकच्छ से करीब 5 किलोमीटर दूर पुष्पगिरी के सामने हुई। उन्होंने कहा कि इस हादसे में बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। देरवाल ने बताया कि घटना के वक्त यह बस जबलपुर से इंदौर जा रही थी।
उन्होंने कहा कि बस पलटने से सड़क किनारे खड़े सांवेर निवासी राधेश्याम शर्मा (47) और उसका पुत्र अर्पण शर्मा (19) बस की चपेट में आ गये। राधेश्याम को तुरंत देवास रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि अर्पण गम्भीर रूप से घायल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद बस का चालक एवं परिचालक मौके से फरार हो गए।