BIG NEWS: सरकारी अस्पताल में 12 शिशुओं समेत 24 लोगों की बेहद दर्दनाक मौत…

0
192

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में 12 शिशुओं समेत 24 लोगों की मौत को ”बेहद दर्दनाक” बताया और राज्य सरकार की स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल उठाया।

महाराष्ट्र के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 मौतें हुईं।

केजरीवाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 12 नवजात सहित 24 लोगों की मौत की खबर बेहद पीड़ादायक है। ईश्वर सभी शोकाकुल परिवारों को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत दे।”

उन्होंने कहा, “बताया जा रहा है कि दवाओं की कमी की वजह से ये मौतें हुईं। कोई सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है? ये लोग विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाने और गिराने में लगे रहते हैं, लेकिन जनता की जान की इन्हें कोई परवाह नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here