BIG NEWS: विहिप नेता विकास प्रभाकर की हत्या का मामला, एनआईए ने पंजाब में छापेमारी की…

0
369

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने विश्व ंिहदू परिषद (विहिप) के नेता विकास प्रभाकर की हत्या मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब में छापेमारी की। प्रभाकर उर्फ ??विकास बग्गा की 13 अप्रैल को पंजाब के रूपनगर जिले के नांगल में उनकी हलवाई की दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह विहिप की नांगल इकाई के अध्यक्ष थे।

एनआईए ने नौ मई को राज्य पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि विकास प्रभाकर की हत्या मामले में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

एनआईए ने हाल ही में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ समन्वित अभियान में र्धिमंदर कुमार उर्फ ??कुणाल (22) को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया था, जिसने हत्या में इस्तेमाल अवैध हथियार उपलब्ध कराए थे।

एनआईए की जांच से पता चला है कि र्धिमंदर ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीदे थे और विदेश में स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरंिवदर कुमार उर्फ ??सोनू के निर्देश पर शूटर को इनकी आपूर्ति की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here