spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Big News: जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान, रायपुर, हरियाणा में भी...

Big News: जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान, रायपुर, हरियाणा में भी होंगे चुनाव…

नई दिल्ली: इस वक्त चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है। दरअसल हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः तीन नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग की जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने की योजना है। यह समय सीमा उच्चतम न्यायालय ने तय की है।

इससे पहले चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर के लोगों का सपना साकार होगा। वहीं छग के रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव होने है।

हरियाणा में भी होंगे चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “हरियाण में 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। यहां 2.01 करोड़ मतदाता होंगे। इनमें 10,321 मतदाता शतायु हो चुके हैं। हरियाणा में 10,495 स्थानों पर 20,629 मतदान केंद्र होंगे। एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 977 होगी। 125 मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img