BIG NEWS: आम खाने के बाद बिगड़ी महिला की तबियत, अस्पताल में मौत…

0
187

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की आम खाने के बाद तबीयत खराब हो गई। घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना के बिजलपुर का है। यहां रहने वाले अर्चना अलेरिया ने देर शाम खाना खाने के बाद आम खाए थे। इसके बाद अचानक ही उसकी तबीयत खराब होने लगी। सिर में काफी तेज दर्द होने लगा। काफी देर बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला तो घरवाले इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसका बीपी लगातार कम होते जा रहा था फिर आचानक ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में रहने वाली अर्चना अलेरिया नाम की महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला के ससुर बंसीलाल अटेरिया ने बताया कि उनकी बहू अर्चना ने दोपहर में भोजन किया और उसके बाद आम खाए थे. शाम 5 बजे से उसका सिरदर्द होने लगा और चक्कर आने लगे. उसके बाद उसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

सुसर बोले- आम जहरीला हो सकता है
इधर इस मामले में जब लोगों और पुलिस ने ससुराल पक्ष से जानकारी लेना चाही तो अर्चना अलेरिया के ससुर बंसीलाल अलेरिया बोले कि आजकल फलों को जहरीले केमिकल से पकाया जाता है. जिस दिन ये घटना हुई उसी दिन हमारे मोहल्ले में कुछ मामले और भी सामने आए थे इसलिए लग रहा है संभवतः जहरीला आम खाने के बाद बहू की तबीयत बिगड़ी है.

पुलिस कर रही जांच
इधर राजेंद्र नगर थाना के सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह चौहान ने बताया 23 साल की अर्चना अटेरिया ने 8 जुलाई को आम खाए थे. उसके बाद 10 जुलाई को उसकी मौत हो गई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और उसी के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here