spot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशBIG NEWS: योगी सरकार ने दीवाली पर उज्जवला गैस के लाभार्थियों को...

BIG NEWS: योगी सरकार ने दीवाली पर उज्जवला गैस के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर देने का किया ऐलान…

उत्तरप्रदेश: योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने दीवाली पर उज्जवला गैस के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर का ऐलान किया है। इसे लेकर जिलापूर्ति कार्यालय पर नोटिफिकेशन भी आ गया है। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को फ्री सिलेंडर का लाभ नहीं मिलेगा, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे उपभोक्ताओं को विभाग अपात्र मानकर फ्री सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने की योजना से बाहर करने की तैयारी में है। लिहाजा यदि आपको इस योजना का लाभ चाहिए तो जल्‍द से जल्‍द अपने रसोई गैस सिलेंडर कनेक्‍शन का केवाईसी जरूर करा लें।

प्रदेश सरकार ने सभी उज्जवला गैस के लाभार्थियों को दिवाली से पहले फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसके अतर्गत लाभार्थियों को पहले खुद रुपये देकर गैस सिलेंडर खरीदना होगा। इसके बाद इनके बैंक खातों में गैस सिलेंडर का मूल्य डीबीटी से भेजा जाएगा। लेकिन उज्ज्वला योजना के जिन लाभार्थियों ने केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें इस लाभ वंचित रहना होगा। हालांकि बीते कुछ दिनों में एजेंसियों की सक्रियता के बाद केवाईसी कराने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लेकिन दीवाली नजदीक होने के चलते विभाग का मानना है कि अब बमुश्किल 10 और लाभार्थी ही केवाईसी को आगे आ सकते हैं। ऐसे में शेष का योजना से बाहर होना तय माना जा रहा है। विभाग के अनुसार, करीब एक लाख का अब भी केवाईसी नहीं हुआ है।

अभी 63 प्रतिशत लोगों ने ही कराया है ई-केवाईसी गोरखपुर जिले में कुल 2.82 लाख उज्ज्वला गैस के लाभार्थियों में से सिर्फ 63 ने ही ई-केवाईसी कराया है। ऐसे में विभाग का मानना है कि करीब एक लाख का अभी भी केवाईसी नहीं हुआ है। इंडियन ऑयल के प्रमुख रवि चंदेरिया की तरफ से सभी एजेंसी मालिकों द्वारा भी लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि दीवाली में फ्री सिलेंडर को लेकर पूरी तैयारी है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img