Aryan Khan को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश

0
290
Aryan Khan को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिए पासपोर्ट लौटाने के आदेश

मुंबई : मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की वह याचिका बुधवार को मंजूर कर ली, जिसमें उन्होंने अपना पासपोर्ट वापस करने का अनुरोध किया था. क्रूज ड्रग्स मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है. आर्यन ने अपनी जमानत की शर्तों के तहत अदालत के समक्ष अपना पासपोर्ट जमा कराया था.

बीते 30 जून को आर्यन ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम से संबंधित विशेष अदालत के समक्ष अर्जी दायर करके पासपोर्ट वापस किये जाने का अनुरोध किया था. 24 वर्षीय आर्यन की याचिका पर एनसीबी ने अपने जवाब में कहा था कि उसे पासपोर्ट लौटाये जाने को लेकर आपत्ति नहीं है. विशेष न्यायाधीश वी. वी. पाटिल ने इसके बाद आर्यन की याचिका मंजूर कर ली.

यह भी पढ़ें :- Former Israeli NSA: ‘आई2यू2’ में बाजी पलटने वाली साबित हो सकती है भारत की भागीदारी

बता दें कि आर्यन खान को हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में पिछले साल तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, जांच एजेंसी ने मई में दायर आरोप-पत्र में आर्यन का नाम आरोपी के रूप में शामिल नहीं किया था. एनसीबी ने ‘पर्याप्त साक्ष्य के अभाव’ में आर्यन खान एवं पांच अन्य को छोड़ दिया था. बम्बई उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका मंजूर किये जाने से पहले आर्यन को 20 दिन जेल में बिताने पड़े थे.

बताया जा रहा है कि फिलहाल आर्यन खान एक स्क्रिप्ट लिखने में बिजी हैं क्योंकि वह निर्देशन में उद्यम करना चाहता है. कहा जा रहा था कि वह एक ओटीटी शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. कथित तौर पर आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख की अगली फिल्म ‘पठान’ में असिस्ट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म में एक्शन सींस को कोरियोग्राफ किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here