दिल्‍ली में बड़ा झटका : अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

0
289
Big shock in Delhi: Arvinder Singh Lovely resigns from the post of Delhi Congress President

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी को दिल्‍ली में बड़ा झटका लगा है. अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्‍होंने इसके पीछे का कारण आम आदमी पार्टी से हुए गठबंधन को बताया है. लवली का कहना है आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाकर बनी थी, फिर उससे गठबंधन कैसे हो सकता है? अरविंदर सिंह लवली इस्‍तीफा देते हुए लिखा, “दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद, पार्टी ने दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.”

इसे भी पढ़ें :-Road accident in Bihar : सुरक्षाबल की तीन बसें कंटेनर से टकराई, ड्राइवर समेत 3 जवानों की हुई मौत

अरविंदर सिंह लवली ने आगे लिखा कि उनके इस्तीफे के पीछे कई कारण हैं वे दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष होने के बाद भी खुद को अपंग महसूस करते हैं. पत्र में उन्होंने लिखा, ’31 अगस्त 2023 को मुझे दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था, जिसके लिए मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं. मैंने अपने पिछले 7-8 महीने के कार्यकाल में दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को फिर से स्थापित करने की पूरी कोशिश की है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी फिर से उसी स्थिति में पहुंच जाए, जैसी पहले हुआ करती थी’

इसे भी पढ़ें :-आप नेता संजय सिंह बोले-अगर भाजपा दोबारा जीती तो देश में चुनाव और आरक्षण खत्म कर देगी

इसके आगे अरविंदर लवली ने लिखा ‘मैंने अपने कार्यकाल में सैकड़ों स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को फिर से पार्टी के साथ जोड़ा है. कई साल से पार्टी ने शहर में कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया था लेकिन मैंने ये सुनिश्चित भी किया कि दिल्ली में रैली और कार्यक्रमों के जरिए सभी 7 संसदीय सीटों को कवर किया जाए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here