GPM पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 110 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0
181
Big success in the hands of GPM police, two interstate smugglers arrested with 110 kg of ganja

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में मरवाही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि मरवाही पुलिस ने नशीली पदार्थों के बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए 110 किलो गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की टाटा टियागो कार UP 74 U 0601 में गांजा की तस्करी की जा रही है। जो बिलासपुर के रास्ते कोतमा की ओर जा रही है।

पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला, पेंड्रा, मरवाही एवं सायबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।

उक्त निर्देश पर थाना गौरेला पेंड्रा और मरवाही की टीम के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। थाना मरवाही की टीम के द्वारा ग्राम पीपरडोल में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान कोटमी की तरफ से आ रही उक्त कार टाटा टियागो कार को रोककर चेक किया गया।

जिसकी डिक्की और बीच सीट में कुल 110 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम अपना नाम राजेश कुमार पनिका पिता सोहनलाल (26वर्ष) निवासी भालूमाड़ा वार्ड नंबर 16 हनुमान दफाई, इमरान मंसूरी पिता मुबारक मंसूरी (24वर्ष) निवासी फूनंगा थाना भालूमाड़ा मध्यप्रदेश का बताया।

पुलिस ने 110 किलो गांजा कीमत 11 लाख रुपए सहित टाटा टियागो कार कीमती 4 लाख, चार मोबाइल कीमत 40 हजार रुपए कुल कीमती 17 लाख 40 हजार रुपए जप्त कर तस्करों के विरुद्ध थाना मरवाही में 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here