कबीरधाम । छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के नक्सली प्रभावित थाना कुकदूर में गांजा तस्करों पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 19.61 लाख रुपए कीमत का 196 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:-राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने में रामायण मानस मंडली की महत्वपूर्ण भूमिका : मंत्री अमरजीत भगत
कुकदुर थाना प्रभारी सावन सारथी ने बताया कि आरोपियों की कार की तलाशी के दौरान डिक्की में 109 पैकेट और पीछे शीट में 10 पैकेट मिले। खाकी रंग के टेप में लपेटे हुए कुल 119 पैकेट मिले हैं। इसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा था। गांजा का वजह 196.170 किलोग्राम निकला। जिसका बाजार मूल्य 19 लाख 51 हजार 700 रुपए बताया जा रहा है।