Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे का बड़ा खुलासा, दिशा सालियान नहीं थीं सुशांत की मैनेजर?

0
296

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन इन दिनों कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस शो में अंकिता लोखंडे अक्सर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए नजर आतीं हैं.

हाल ही में बिग बॉस के गार्डन एरिया में बैठकर अंकिता ने मुनव्वर फारूकी के सामने सुशांत सिंह राजपूत के साथ साथ दिशा सालियान के बारे में भी बात की. इस बातचीत के दौरान अंकिता ने दिशा को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वो सुशांत की मैनेजर नहीं थीं.

दरअसल अंकिता मुनव्वर से ये कहतीं हुईं नजर आईं कि उन्होंने एक समय पर लोगों को सोशल मीडिया पर खूब ब्लॉक किया था, क्योंकि उन्हें कुछ लोग काफी ट्रोल कर रहे थे. अंकिता बोलीं-‘सुशांत से जुड़े लोग मुझे खूब ताने कसते थे. जैसे मैं कुछ थी ही नहीं उसकी जिंदगी में.’ अंकिता की बातें सुनकर मुनव्वर ने उन्हें पूछा कि सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद उसके मैनेजर की भी मौत हुई थी ना? अंकिता ने तुरंत मुनव्वर को सही करते हुए कहा,’नहीं उसकी मौत के पहले ही मैनेजर की मौत हुई थी.’

दिशा सालियान नहीं थीं सुशांत की मैनेजर?

आगे अंकिता बोलीं,’वो (दिशा) उसकी मैनेजर नहीं थीं. पांच-छह दिन पहले या दो हफ्ते के लिए उसने (दिशा) उसे (सुशांत को) मैनेज किया था. लेकिन वो मैनेजर नहीं थीं. बहुत खिचड़ी पाक गई थी.’
अंकिता की बातें सुनने के बाद मुनव्वर बोले कि यही बात होती है न. लोग लिंक जोड़ देते हैं. इंटरनेट पर डिटेक्टिव बनकर लोग खुद लिंक जोड़ना शुरू कर देते हैं. अंकिता के मुंह से निकली ये बाद इस लिए बड़ी है, क्योंकि अब तक लोग दिशा को ही सुशांत की मैनेजर मान रहे थे.

पवित्र रिश्ता के सेट पर मिल गए दिल

इस दौरान अंकिता ने ये भी कहा कि 26 फरवरी 2016 को वो सुशांत से अलग हो गईं. दोनों पवित्र रिश्ता के सेट पर पहली बार मिले थे और शूटिंग शुरू होने के एक महीने बाद ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों का रिश्ता 7 साल तक चला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here