Bihar : बेगूसराय में बारातियों से भरी बस की दूध टैंकर से भीषण टक्कर, 4 की मौत; 15 घायल

0
135
Bihar : बेगूसराय में बारातियों से भरी बस की दूध टैंकर से भीषण टक्कर, 4 की मौत; 15 घायल

Bihar : बिहार के बेगूसराय में बस और दूध टैंकर की टक्कर में मंगलवार देर रात जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल गो हए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा दुर्घटना बछवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी गांव में रात करीब 10 बजे हुई.

बछवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी विवेक भारती ने मीडिया को बताया, ‘रानी गांव में एक बस और दूध टैंकर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में चार बारातियों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें :-रायगढ़ में 14 उद्योगों पर 10.51 लाख रुपये का पर्यावरणीय जुर्माना

सभी पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए समस्तीपुर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. विवेक भारती ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है.

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए. उन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की 6वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना के पराक्रम को किया नमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here