बिहार: विधानसभा मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन बुधवार को सरकार पेपर लीक के खिलाफ सदन में एंटी पेपर बिल कानून पेश करेगी। बिल को मानसून सत्र के दूसरे दिन ही पेश होना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण सरकार इसे पेश नहीं कर पाई थी।
नए बिल में पेपर लीक में शामिल दोषियों और संस्थाओं को 3-10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही नए बिल में 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ जुर्माने का भी प्रावधान है। इसके अलावा, पेपर लीक के मामलों की जांच अब डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे।
विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू होगी। वहीं, 12 बजे विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी। बता दें कि नीतीश सरकार आज विधानसभा में तीन बिल पेश करने की तैयारी में है। इसमें पेपर लीक से जुड़ा भी एक बिल है। नीतीश सरकार आज विधानसभा में तीन बिल पेश करने की तैयारी में है, इसमें पेपर लीक से जुड़ा भी एक बिल है।
विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत ही विपक्ष के हंगामे से ही हुई थी। राज्य के स्पेशल स्टेटस राज्य को लेकर महागठबंधन के विधायक नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने शांति बनाए रखने की अपील की तो विधायकों ने वेल में आकर हंगामा करने लगे. शोर शराबे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हो गई।