BIHAR : पटना में बड़ा हादसा, बालू लोडिंग नाव गंगा में डूबी, 15 लापता

0
238
BIHAR : पटना में बड़ा हादसा, बालू लोडिंग नाव गंगा में डूबी, 15 लापता

पटना. बिहार से एक बड़े हादसे की जानकरी सामने आ रही है दरअसल मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना जिले अंतर्गत मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा संगम घाट पर अवैध बालू लोडिंग कर पहलेजा घाट जा रही एक नाव अचानक गोता खाकर गंगा में डूब गयी. वहीँ बताया जा रहा है कि नाव पर 15 लोग सवार थे. इस दौरान सभी लोग गंगा नदी में डूब कर लापता हो गए हैं. किसी भी नाविक का अब तक अता पता नहीं चल सका है, वहीं नाव वैशाली जिले के गोविंदपुर की बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : दैनिक पंचांग व राशिफल:- रविवार 21 अगस्त 2022, का राशिफल, -आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)

मनेर के सुअर मरवा दियारा पर अवैध बालू खनन करने के बाद नाव बालू बिक्री के लिए पहलेजा जा रही थी. इसी भी तेज हवा होने के कारण गंगा नदी में बालू लदी नाव नाविकों के साथ पलट कर डूब गई. इधर, सूचना के बावजूद प्रशासन मामले को क्षेत्र से बाहर बता रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here