Bihar Board ने जारी किया 12वीं का आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम का परिणाम

0
140
Bihar Board ने जारी किया 12वीं का आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम का परिणाम

Bihar : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं क्लास की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स औ साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12वीं के पेपर देने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com और
results.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं. इस साल ही लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: रेत में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप…

बिहार बोर्ड ने 12वीं के पेपर राज्य भर में 1 से 12 फरवरी, 2024 तक हुए थे. सभी स्ट्रीम के लिए परीक्षा फरवरी में ही आयोजित की गई थी. राज्य में इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी.

2024 में 12वीं में कुल 87.21% स्टूडेंट्स पास
तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत- 88.84
लड़कों को पास प्रतिशत- 85.69

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: होली पर हुड़दंग रोकने 90 पेट्रोलिंग टीम का गठन, 50 से ज्यादा फिक्स पॉइंट्स…

आर्ट्स स्ट्रीम में – 88 % लड़किया पास हुई हैं. – 83% लड़के पास हुए हैं.
कॉमर्स स्ट्रीम में – 96.91% लड़किया पास हुई हैं. – 93.86% लड़के पास हुए हैं.
साइंस स्ट्रीम में – 89.71% लड़किया पास हुई हैं. – 83.7 % लड़के पास हुए हैं.

इस साल आर्ट्स में – 86 % स्टूडेंट्स पास हुए.
कॉमर्स में – 94% स्टूडेंट्स पास हुए.
साइंस में – 87% स्टूडेंट्स पास हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here