BIHAR : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना कॉलेज कैंपस में विरोध का सामना करना पड़ा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर लेफ्ट छात्र संगठनों और एनएसयूआई ने उनका विरोध किया। हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया।
विरोध पर नड्डा ने कहा कि कॉलेज में आने पर नारे न लगें ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन छात्रों को समस्या बतानी चाहिए। मैंने पूछना चाहा, लेकिन छात्र नारा लगाते हुए पीछे चले गए।
जेपी नड्डा पटना विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। उनके सम्मान के लिए यहां पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान लेफ्ट छात्र संगठनों और एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। छात्र मांग कर रहे थे कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी घोषित किया जाए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना में संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आए हुए हैं। बैठक की शुक्रवार को शुरुआत की गई। इसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। वे रविवार को पटना आएंगे।
BIHAR : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रोड शो किया
इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना हाईकोर्ट से गांधी मैदान तक रोड शो किया। इस दौरान दो रथ पर पार्टी के बड़े नेता सवार दिखे, पीछे-पीछे कार्यकर्ता थे। एक रथ पर जेपी नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, रेणू देवी, रविशंकर प्रसाद, ऋतुराज सिन्हा मौजूद हैं। वहीं दूसरे रथ पर मंगल पांडे, राधा मोहन सिंह, नित्यानंद राय सहित कई नेता मौजूद रहें।
पटना में ग्राम संसद का उद्घाटन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहा कि नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास को साथ रखने काम काम किया है। मोदी सरकार पंचायत स्तर पर विकास की योजना को एक प्लेटफॉर्म पर ला रही है। 2.62 लाख पंचायत की योजना को पोर्टल पर लाया जा चुका है।
गांव की तस्वीर कैसे बदले इसपर फोकस किया जा रहा है। अब सीधे सबके अकाउंट में पैसे जा रहे हैं, वो भी पांच गुना अधिक राशि जा रही है। पैसे का डिस्टिब्यूशन डिजिटल किया या जा रहा है। ग्राम पंचायत डेवलपमेंट का प्लान अब गांव के लोग बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-Jammu and Kashmir : बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
बिहार की तस्वीर मैंने अपने बचपन से लेकर अबतक देखी है। पहले सीमांचल जाना होता था तो बच्चा बाबू की जहाज पकड़नी पड़ती थी। कभी LCT घाट से तो कभी गांधी घाट से जाना पड़ता था। लेकिन अब कनेक्टिविटी बढ़ी है। पुल बने हैं अब कहीं भी 5-6 घंटे में पहुंच जाते है। आज बिहार में सड़कों का जाल बिछा हुआ है।
इससे पहले रोड शो के लिए पटना के हाई कोर्ट से लेकर गांधी मैदान के बीच 25 मंच बनाए गए थे। सभी जगहों पर कार्यकर्ता और नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया। वहीं शाम को संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कई राजनीतिक कार्यक्रमों में वो शिरकत करेंगे। वहीं कल पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह पटना आएंगे।
वहीं एयरपोर्ट पर केंद्रीय सिंह गिरिराज सिंह उर्दू स्कूलों में छुट्टी के मामले में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस देश में इसी देश का कानून चलेगा। रविवार को ही छुट्टी होगी। शुक्रवार की छुट्टी शरिया कानून के तहत है जो कि इस देश में नहीं चलेगा।
जेपी नड्डा के स्वागत में पूरे पटना को पोस्टर बैनर से पाट दिया गया है। पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झंडे पोस्टर बैनर से सड़क को ढक दिया है। कई जगहों पर स्वागत के तोरण द्वार बनाए गए हैं। वहीं कई जगहों पर नड्डा के काफिले के स्वागत के लिए मंच भी बनाए गए हैं।