Bihar: एक बार फिर से जहरीली शराब से कहर, 5 लोगों की संदिग्‍ध मोत…

0
303

छपरा: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. शराब पीने से पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की संदिग्‍ध मोत होने का मामला सामने आया है. शराब पीने से 2 लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं, जिनका इलाज सदर अस्‍पताल में चल रहा है. स्‍थानीय पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर उन्‍हें पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अगस्‍त के शुरुआत में भी जिले में जहरीली शराब पीने से दर्जन भर लोगों की मौत हो गई थी. स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस ने उस वक्‍त सख्‍त कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही एक बार फिर से शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मृतकों के परिजनों ने शराब पीने की पुष्टि की है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शराब पीने से मौत का यह मामला गरखा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने गुरुवार को मुचकनपुर के पास अवैध शराब बेचने वाले से दारू खरीदी थी. शराब का सेवन करते ही एक-एक कर सबकी तबीयत बिगड़ गई. पिछले 24 घंटे में जहरीली शराब का सेवन करने वाले 5 लोगों की मौत हो गई. एक ही गांव में 5 लोगों की मौत के बद स्‍थानीय प्रशासन हरकत में आया. सभी शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्‍पताल लाया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद असली वजह स्‍पष्‍ट हो सकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here