बिहार : पटना में आज पीएम मोदी का पांच किलोमीटर लंबा रोड शो, BJP कार्यालय तक 25 संगठन करेंगे प्रधानमंत्री का स्वागत

0
626
बिहार : पटना में आज पीएम मोदी का पांच किलोमीटर लंबा रोड शो, BJP कार्यालय तक 25 संगठन करेंगे प्रधानमंत्री का स्वागत

नई दिल्ली : पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को राजधानी पटना पहुंचेंगे. पीएम अपने इस दौरे पर 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उनके स्वागत के लिए पटना सज-धज कर तैयार है. 25 से अधिक सामाजिक संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पटना में करेंगे. सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह चौकस है.

इस साल के पांच महीनों में प्रधानमंत्री मोदी की यह चौथी बिहार यात्रा है. गुरुवार की शाम पांच बजे पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचने पर उनकी आगवानी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत वरिष्ठ मंत्रीगण करेंगे.

इसे भी पढ़ें :-शिक्षा के अधिकार अधिनियम और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा युक्तियुक्तकरण

पटना एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. वहीं, बिहटा में नये एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखेंगे.इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में एक रोड शो भी करेंगे.

यह रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, नेहरु पथ से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक जायेगा. इस पूरे मार्ग पर कई स्थानों पर स्वागत मंच बनाये गये हैं, जहां आमलोगों के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की सौजन्य मुलाकात

मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक रास्ते में 25 से अधिक सामाजिक संगठन पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. केंद्रीय एजेंसियों भी सक्रिय हैं.

वहीं अगले दिन यानी शुक्रवार 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज में जनसभा करेंगे और इस दिन भी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here