Bihar : पटना सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट,अगले 2-3 घंटों में कुछ जगहों पर मूसलाधार

0
296
Bihar : पटना सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट,अगले 2-3 घंटों में कुछ जगहों पर मूसलाधार

पटना : बिहार (Bihar) में 21 दिन बाद फिर मानसून एक्टिव हो गया है। पटना समेत 14 जिलों में सोमवार हल्की आंधी के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की बात कही है। मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 घंटों में सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी में मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

मौसम विभाग ने सूबे में 14 जिलों में बादल छाने के साथ हल्की आंधी और पानी की उम्मीद जताई है। पटना समेत भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा के इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें :-CG News : छत्तीसगढ़ में अब तक 885.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

12 जून को मानसून की एंट्री हो गई लेकिन शुरुआती दौर में बारिश काफी कम हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में 15 अगस्त तक 637.7 एमएम बारिश हाेनी चाहिए थी, लेकिन महज 388.2 एमएम ही बारिश हुई है। राज्य में 12 जून से लेकर 15 अगस्त तक सामान्य से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

राज्य में मानसून काफी कमजोर रहा है। बीते 21 दिनों में कहीं भी मूसलधार बारिश नहीं हुई। हालांकि, राज्य के अधिकतर भागों में हल्की बारिश हुई है। लेकिन इससे फसलों को कोई फायदा नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here