BIHAR : महागठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या तय

0
323
BIHAR : महागठबंधन सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की संख्या तय

BIHAR : बिहार की नई महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के कोटे के मंत्रियों की संख्या बातचीत के जरिये तय की जा चुकी है. 16 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने इस बात का खुलासा किया है.

हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि कांग्रेस कोटे के कितने मंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में शामिल होंगे. उन्होंने सिर्फ यह कहा कि इस सरकार में कांग्रेस की हिस्सेदारी सम्मानजनक होगी तथा पार्टी विधायकों की संख्या के मुताबिक होगी.

बता दें कि नौ अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए. नीतीश की अगुवाई वाली नयी सरकार में राजद नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से उप मुख्यमंत्री बने हैं. कांग्रेस के प्रदेश में 19 विधायक हैं.

यह भी पढ़ें :-CG News : करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

यह पूछे जाने पर कि क्या यह तय हो चुका है कि कांग्रेस के कुल कितने लोग मंत्री बनेंगे, तो कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने कहा, ‘‘यह तय हो चुका है. सदन में हमारे संख्या बल के आधार पर मंत्रियों की संख्या होगी. हमने अभी नाम तय नहीं किए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बड़ा दल हैं और हमसे कई लोग जुड़े हैं. यह सब ध्यान रखते हुए यह (मंत्रियों की संख्या) सम्मानजनक होगी.’’

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh: राष्ट्रीय ध्वज लगाने के दौरान करंट लगने से 1 की मौत, एक घायल…

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त हो सकता है. दास के अनुसार, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है और अगर जरूरत पड़ी तो मुलाकात भी करेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि सरकार में कांग्रेस की हिस्सेदारी सम्मानजनक होगी. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शुक्रवार को मुलाकात की थी, जिस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here