बीजापुर (Bijapur) 25 जुलाई 2022 : सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा होटल सेक्टर में रोजगार की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के कम से कम 12वीं उर्त्तीण युवाओं को होटल मैनेजमेंट कोर्स में उच्च शिक्षा/स्नातक शिक्षा प्रदाय किये जाने हेतु इच्छुक एवं योग्यताधारी युवाओं से 06 अगस्त 2022 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थि निर्धारित तिथि में कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, कलेक्टर परिसर, प्रथम तल, कक्ष क्र. डी-19 बीजापुर में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर +91-9407641115, +91-6260308120 में संपर्क कर सकते