बीजापुर : जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने एक और उपलब्धि हासिल की

0
200
बीजापुर : जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने एक और उपलब्धि हासिल की

बीजापुर 08 मई 2023 : जिला चिकित्सात्या बीजापुर के उत्सव अस्पताल में 26 अप्रैल 2023 को सिजेरियन ऑपरेशन से नवजात शिशु प्री मेच्योर जिसका वजन मात्र 1 किलोग्राम था जिसे उसव अस्पताल के एसएनसीयू विभाग में भर्ती किया गया भर्ती के समय नवजात शिशु का कमजोर फेफड़े के कारण तुरंत पैदा होने के बाद नहीं रोया एवं साँस नहीं ले पा रहा था

उस स्थिति में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मंगेश के द्वारा नवजात शिशु को तत्काल इंटुबेट कर वेंटिलेटर में रखा गया, चूंकि नवजात शिशु का फेफडा पूर्ण रूप से परिपक्व नहीं होने के कारण इंजेक्शन सरफेक्टेन्ट दिया गया एइंजेक्शन सरफेक्टेन्ट मुख्यतः शासकीय अस्पताल में उपलब्ध नही होता हैं किंतु सिविल सर्जन डॉ. ध्रुव के प्रयास से जिला अस्पताल में उपलब्ध हैं।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मंगेश एवं एसएनसीयू के समस्त स्टाफ के प्रयास से नवजात शिशु को 2 सप्ताह तक SNCU में रख कर ईलाज किया गया। ईलाज के पश्चात नवजात शिशु का वजन में लगातार तेजी आयी जिससे वह लगभग 1.53 किलोग्राम का हो गया और अब शिशु स्वस्थ हैं शिशु के स्वस्थ होने के पश्चात 06 मई 2023 को छुट्टी दिया गया हैं वर्तमान में जिला अस्पताल मे अत्याधुनिक मशीनें, अति आवश्यक औषधियां एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हैं जिसके कारण ऐसे नवजात शिशुओं का ईलाज संभव हो पा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here