बीजापुर 12 जुलाई 2023 : जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा की उपस्थिति में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 हेतु डीटीएफआई एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।
जिससे शतप्रतिशत पात्र बच्चों को टीकाकरण कराने कलेक्टर कटारा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि टीकाकरण कार्यक्रम तीन चरणो में आयोजित होगा जिसके लिए ब्लाक स्तर एवं पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण दी जाएगी।
टीकाकरण का पहला चरण 7 से 12 अगस्त को आयोजित होगी। दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर निर्धारित है। वहीं तीसरा एवं अंतिम चरण 9 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा।