बिजु जनता दल और नवीन पटनायक ने ओड़िशा की मूल भावनाओं के साथ किया खिलवाड़ – विधायक पुरन्दर मिश्रा

0
206
बिजु जनता दल और नवीन पटनायक ने ओड़िशा की मूल भावनाओं के साथ किया खिलवाड़ - विधायक पुरन्दर मिश्रा

रायपुर। राजधानी रायपुर के उत्तर विधानसभा से विधायक और ओड़िशा चुनाव सह प्रभारी पुरन्दर मिश्रा ने आज भद्रक लोकसभा के चांदबाली विधानसभा में भाजपा ओड़िशा के प्रदेश अध्यक्ष और चांदबाली विधानसभा प्रत्याशी मनमोहन सामल के पक्ष में रोड शो कर प्रचार-प्रसार करते हुए उनके पक्ष में वोट के लिए अपील किया।

रोड शो के दौरान विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि बिजु जनता दल और नवीन पटनायक ने ओड़िशा की भोली-भाली जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। उनके हक और अधिकार से उन्हें 25 वर्षो से दूर रखा है यही कारण है कि आज मैं ओड़िशा के सभी लोकसभा और विधानसभा में डोर-टु-डोर जा रहा हू वहां लोगों के मन में इस भ्रष्ट सरकार के प्रति आक्रोश है।

इसे भी पढ़ें :-UP News : अब्बास अंसारी को HC ने दी बड़ी राहत, पुलिस को लगाई फटकार

प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है इसके बाद भी हमारा ओड़िशा प्रदेश और यहां के लोग अपनी मुल-भूत सुविधा से वंचित है। भाजपा की सरकार बनते ही हम हमारी माताओं बहनो को सुभद्रा योजना के तहत 2500/ प्रति माह देंगे जिससे हमारी माताओं बहनो को नई दिशा मिलेगी, युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे जिससे उन्हें रोजगार के लिए कहीं और भटकना ना पड़े, हर गांव में अच्छी सड़कें होंगी जिससे आमजन को आने जाने में दिक्कत नहीं होगी।

ओड़िशा की जनता इस बार बदलाव चाहती है और यहां लोगों को मोदी की गारंटी पर पूर्ण भरोसा है। इस बार हम ओड़िशा की जनता के आशीर्वाद से लोकसभा की 21 सीटों के साथ प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे है। इस बीच ओड़िशा भाजपा के जिला, मंडल, प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here