बिलासपुर : बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा भगवान विश्कर्मा की पूजा की गई

0
229
बिलासपुर : बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा भगवान विश्कर्मा की पूजा की गई

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा

बिलासपुर : जिला बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन,बिलासपुर के तत्वाधान में महाराणा प्रताप भवन मे विराजे देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा, शहर के विकाश मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले रोड, नाली,सड़क, छोटे भवन, अपार्टमेंट, हाइटेक बिल्डिंग, कामर्शियल एवं रेसीडेंसियल भवन बनाने वाले ठेकेदारों ने महाराणा प्रताप भवन मे विगत 22 वर्षों से असोशियेसन लगातार भगवान विश्कर्मा की पूजा अर्चना अनवरत करते आ रहे इसी।

इसी परिपेक्ष्य मे इस वर्ष भी हर्षोल्लास से भगवान विश्कर्मा की प्रतिमा विषथापित किया गया है। कार्यकम मे सबेरे ११पुजा अर्चना मूर्ति स्थापना भंडारा तत्पश्चात वरिष्ठ ठेकेदारों को सम्मानित किया गया संध्या आरती के बाद रात मे भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ठेकेदार असोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या उपाध्यक्ष विजय बघेल सचिव इकराम खान,सूरज साय, सचिव साहूकार भास्कर जवाहर लास्कर हरिस्चन्द्र देवांगन,ईश्वर,थानू साहू, लक्ष्मी साहू, टीशु राणा राजेंद्र बघेल तुलाराम पटेल धर्मेंद्र कौशिक पवन साहू, शिव साहू मनोज सूर्य सुरेंद्र बोले,संजय अग्रवाल, फेकूराम,साहू, दीपेश केशरी रोहित साहू तुलसी चंद्राकर महराज लिफ्ट अभय सोनवानी राजेंद्र तिवारी शेर सिह ,देवा कश्यप ,राजेश सूर्य गुड्डा साहू, मुख्य रूप से उपस्थित रहे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here