spot_img
HomeBreakingबिलासपुर : मोबाइल मेडिकल वाहन 21-22 को इन 8 गांवों में शिविर...

बिलासपुर : मोबाइल मेडिकल वाहन 21-22 को इन 8 गांवों में शिविर लगाएंगे

बिलासपुर, 20 जुलाई 2024 : मलेरिया प्रभावित ग्रामों में कल से दो मोबाइल मेडिकल वाहन तैनात किए जा रहे हैं। दोनों मोबाइल वाहन के लिए दो दिन 21-22 जुलाई के लिए दौरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

एक वाहन एक दिन में दो ग्रामों में शिविर लगाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की डीपीएम पीयुली मजूमदार ने बताया कि 21 जुलाई को एक वाहन पहली पाली में मझगवां व दूसरी पाली में केंदादार और दूसरा वाहन पहली पाली में केंदामुड़ा व दूसरी पाली में बेलगहना में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएंगे।

दूसरे दिन 22 जुलाई को पहला वाहन बिटकुली और दूसरी पाली में करवा तथा दूसरा वाहन मोहली और आमागोहन में शिविर लगाएंगे। इन मेडिकल वाहनों में डॉक्टर, नर्स सहित दवाइयां व जांच की सुविधा भी होगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img