बिलासपुर: बिलासपुर नगर निगम चुनाव मे वार्ड क्रमांक 5 मे इन दिनों घमाशान मचा हुआ है…. भाजपा प्रत्यासी राजेश त्रिवेदी का पोस्टर और प्रचार आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी कुणाल खांडे के प्रचार के ऊपर अवैध तरीके से लगाए जा रहे है… आप पार्टी का आरोप है के कुणाल खांडे दोनों पार्टी के आंख मे चुभने का काम कर रहे है, एक गरीब और दलित का युवा आज चुनाव मे कैसे है….