बिलासपुर : शिविरों में शिथिलता पर 4 अफसरों को शोकॉज नोटिस

0
150
बिलासपुर : शिविरों में शिथिलता पर 4 अफसरों को शोकॉज नोटिस

बिलासपुर, 04 जनवरी 2024 : कलेक्टर अवनीश शरण ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की। योजनाओं के अंतर्गत अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के 4 वरिष्ठ अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किये हैं।

इनमें सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला, उप संचालक कृषि पीडी हथेश्वर, लीड बैंक मैनेजर ओरांव तथा जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी आशीष दुबे शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:-Raipur : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने किया पदभार ग्रहण

कलेक्टर ने इन योजनाओं के अंतर्गत लग रहे शिविरों में पहुंचे लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की किसी ने किसी योजना से अनिवार्य रूप से लाभान्वित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मिशन मोड पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए काम करने को कहा है। हर योजना के तहत बचे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर सेचुरेशन लेबल हासिल करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here