Bilaspur : युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने लगाया गया विशेष शिविर

0
409
Bilaspur : युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने लगाया गया विशेष शिविर

बिलासपुर(Bilaspur) 21 अगस्त 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिले में स्वीप के तहत शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने एवं नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोनी में नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें :-Bilaspur : चीफ़ जस्टिस रमेश सिन्हा ने किया बाल संप्रेक्षण गृह व किशोर न्याय बोर्ड भवन का निरीक्षण

इस शिविर में 18 से 19 आयु वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है, उनके नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरवाया गया। आज इस विशेष शिविर में 700 विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म भराया गया। तहसीलदार अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार मुकेश देवांगन, शशिभूषण सोनी, आकाश गुप्ता, नायब तहसीलदार हितेश साहू, ओमप्रकाश चन्द्रवंशी द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों के विसंगतियों को दूर किया गया।

अभिहित अधिकारी व बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों में उपस्थित रहकर फॉर्म्स लिए गए हैं, जिन पर कार्यवाही की जा रही है। विदित हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदाता सूची को अद्यतन किये जाने हेतु 02 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here