होरी जैसवाल
रायपुर : शा. दुधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में संत गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल मैडम द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया ।इसकी संयोजक डॉ कल्याण रवि( प्राध्यापक भूगोल )ने गुरु गीत प्रस्तुत कर छात्राओं को गुरु के मूल्यों आदर्शो से अवगत कराया। छात्राओं द्वारा पंथी नृत्य,नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया गया।
डॉ द्रुपद मिरी, गीता कोसले ने दोहा प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार शामिल रहा। संगीत विभाग का विशेष योगदान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम समिति के सदस्य थे गौतमी भतपहरी ,प्रतिभा साहू,कविता ठाकुर, रश्मि खुराना।