spot_img
HomeBreakingभाजपा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के नये प्रभारी और...

भाजपा ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के नये प्रभारी और सह प्रभारी बनाए

नई दिल्ली : चुनावी राज्यों में बीजेपी ने प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, वहां पर ये बदलाव किए गए हैं. राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के नये प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए हैं.

दरअसल,भाजपा ने शुक्रवार को राजस्थान और MP समेत 4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है। प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश, ओपी माथुर को छत्तीसगढ़ और प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का जिम्मा सौंपा गया है।

इसे भी पढ़ें :-शिक्षक सीधी भर्ती : ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया से, ऑनलाइन काउंसलिंग की सूचना मिलेगी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर

पार्टी ने इन राज्यों के सह-प्रभारियों की भी नियुक्ति की है। राजस्थान में जोशी के साथ नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह प्रभारी बनाया गया है। मध्य प्रदेश में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को सह प्रभारी का जिम्मा दिया गया है।

इसके अलावा तेलंगाना में सुनील बंसल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन चारों राज्यों में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तेलंगाना में फिलहाल BRS की सरकार है।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणजनों को भी मिला

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img