BJP सांसद का बड़ा आरोप…संसद में सवाल के लिए पैसे लेती हैं TMC नेता महुआ मोइत्रा

0
226
BJP सांसद का बड़ा आरोप...संसद में सवाल के लिए पैसे लेती हैं TMC नेता महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली : बीजेपी (BJP) सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से ‘तत्काल निलंबित’ करने की मांग की है। खबरों के अनुसार, उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। निशिकांत का आरोप है कि ‘संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ पैसे लेती हैं। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच ये नई सियासी लड़ाई की शुरुआत मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें :-BJP मीडिया प्रभारी सिंह के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता का पलटवार, कहा-महादेव एप्प को केंद्र की मोदी सरकार का संरक्षण

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार, निशिकांत का आरोप है कि महुआ ने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली है। भाजपा सांसद ने दावा किया है कि दोनों के बीच नकद और उपहारों के रूप में आदान-प्रदान हुए हैं। निशिकांत के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को अदाणी मामले में जांच के बाद फुर्सत मिले तो वे उनके पास जांच करने आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :-Earthquake : दिल्ली,NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here