राजनांदगांव विधानसभा जीतने में लगी BJP झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की टीम – मनोज निर्वाणी

0
270
राजनांदगांव विधानसभा जीतने में लगी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की टीम - मनोज निर्वाणी

दीपेश

राजनांदगांव : राजनांदगांव झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने बताया कि विधानसभा में प्रचार प्रसार बहुत तेज कर दिया है

उसी क्रम में आज सभा कार्यक्रम करते हुए नवागांव ममता नगर कालका चौक पेंद्री में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी डॉ रमन सिंह के लिए वोट मांगा भाजपा का प्रत्याशी डॉक्टर रमन सिंह धुआंधार प्रचार में जुट चुके हैं और राजनंदगांव के श्रम बहुल इलाके रियासी इलाके में जोर-जोर से प्रचार कर रहे हैं वहीं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता तन मन धन से कमल खिलाने में लग गए हैं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here