कांग्रेस सरकार की करतूतों का भंडाफोड़ करेगी भाजपा – विधायक बृजमोहन

0
188
कांग्रेस सरकार की करतूतों का भंडाफोड़ करेगी भाजपा - विधायक बृजमोहन

रायपुर/17/05/2023 : पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार धोखेबाज सरकार है। किसानों को 25 सौ रुपए धान की कीमत देने के आड़ में किसानों के खेतों को नापा जा रहा है,मेड़ों को तोड़ा जा रहा है। भूपेश बघेल को यह सरकार गरीब किसानों को अन्य सुविधाओं से वंचित रख रही है, उन्हें ठगने का काम कर रही है।

बृजमोहन ने कहा कि आज समूचे छत्तीसगढ़ में समस्याओं का अंबार है। गांव-गांव में सड़कों की हालत बेहद दयनीय है,गड्ढे तक नही भरे जा रहे। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है। भरी गर्मी में बिजली की कटौती ग्रामीण जन परेशान हैं। स्कूलों की व्यवस्था चरमरा गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। क्या यह सब सुविधाएं किसानों को बेहतर नहीं मिलनी चाहिए?

उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सिर्फ छलावा करके छत्तीसगढ़ में राज कर रहे हैं। उनकी कांग्रेस सरकार जहां जन समस्याओं की अनदेखी कर रही है वही घर-घर शराब पहुंचा सर नशे के कारोबार को बढ़ाने में लगी हुई है।

बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इस लुटेरी कांग्रेस सरकार के पाप का घड़ा भर गया है। भारतीय जनता पार्टी अब इस कांग्रेस सरकार का भंडाफोड़ करेगी और उनकी करतूतों को जनता के सामने लाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here