Bollywood: सलमान खान के फैन्स की ईद सूनी, ईद पर सिनेमाघर रहेंगे सूने…

0
274

बालीवुड से सुपरस्टार सलमान खान की हर ईद पर एक फिल्म रिलीज होती है लेकिन इस बार सलमान खान के फैन्स की ईद सूनी मनेगी क्योंकि इस बार सलमान की कोई फिल्म रिलीज नही हुई है तो ईद पर सिनेमाघर सूने रहेंगे ऐसा माना जा रहा है। वहीं सलमान खान की गैरमौजूदगी में अक्षय और अजय ये दोनों अभिनेता अपनी फिल्मों से लोगों का अपनी ओर खींचने की कोशिया करेंगे। लेकिन इन दोनों की फिल्मों को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन नजर आ रहा है।

अक्षय की टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां और अजय की मैदान 10 अप्रैल, बुधवार को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब दोनों ही फिल्मों को लेकर माहौल बन रहा है उससे जनता शायद ही तय कर पाएगी कि इनमें से किस फिल्म को लेकर देखना है।

असल में दोनों फिल्मों को लेकर काफी कन्फ्यूजन है। बड़े मियां छोटे मियां और मैदान दोनों फिल्मों की रिलीज टालने की बात सामने आई है। ईद कब मनाई जाएगी ये चांद पर डिपेंड करता है।

तो इधर चांद का हिसाब बुधवार की बजाय गुरुवार को सही बैठने की बात सामने आई और उधर दोनों फिल्मों के मेकर्स ने अपनी रिलीज डेट 10 अप्रैल से बदलकर 11 अप्रैल कर दी है। हालांकि, 10 अप्रैल को भी लोग कुछ लिमिटेड शोज में दोनों फिल्में देख सकेंगे क्योंकि दोनों के पेड प्रीव्यू बुधवार शाम से होने लगेंगे।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को खुली एडवांस बुकिंग में दोनों ही फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। तब रिलीज डेट 10 अप्रैल थी और नेशनल चेन्स में दोनों ही फिल्मों के 15 हजार एडवांस टिकट भी नहीं बिक पाए थे। अब गुरुवार की रिलीज डेट होने से बुधवार के शोज कम हो गए हैं। ऐसे में नेशनल चेन्स में बड़े मियां छोटे मियां के 9 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं। जबकि मैदान के 6 हजार है। यानी अभी भी दोनों फिल्मों की बुकिंग ठंडी चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here