BOLLYWOOD: डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ जमेगी कियारा आडवाणी की जोड़ी…

0
170

डॉन 3 के निर्माता, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कल एक बड़ी घोषणा की तरफ इशारा करते हुए दर्शकों को बड़ा सरप्राइज़ दिया है, जी हां दर्शकों के बीच उत्साह की लहर देखने मिल रही है. डॉन 3 की लीड एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि कियारा आडवाणी हैं.

इसका ऐलान एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से किया है. कियारा आडवाणी, जो अपनी अदाएं और प्रभावशाली एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, अब वह डॉन की दुनिया में एक्शन का तड़का लगाने वाली हैं.

इस उत्साह को और भी बढ़ाते हुए फैंस कियारा और रणवीर सिंह के बीच की केमिस्ट्री और ऑन स्क्रीन प्रेजेंस को साथ में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. बता दें कि दोनो स्टार्स अपने क्राफ्ट में बेहतरीन हैं और ऑन स्क्रीन अपनी चमक बिखेरने के लिए मशहूर हैं.

ऐसे में अब जब दोनो पहली बार साथ आए हैं, यह कहा जा सकता है कि यह फ्रेश जोड़ी कभी न मिटने वाली छाप छोडऩे के लिए तैयार है. फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित, डॉन 3 एक और एड्रेनालिन से भरपूर इंस्टॉलमेंट का वादा करती है. साथ ही यह फिल्म एक शानदार सिनेमाई सफर के लिए प्लेटफॉर्म सेट करती है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को एक्सेप्शनल प्रोजेक्ट रेकॉर्ड के लिए जाना जाता है. ऐसे में वे इस आइकॉनिक फ्रेचाइजी के लिए एक शानदार सिनेमाई अनुभव देना का वादा करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here