बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी सिनेमा को ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं और अब उन्हें अपने शानदार काम के लिए खास अंदाज में नवाजा जाएगा। इंडियन सिनेमा में अपने अहम योगदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और इस बात का ऐलान खुद केंद्रीय मंत्री ने किया है। बता दें कि दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरन ही प्रेजेंट किया जाएगा और इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मिथुन चक्रवर्ती को मिल रहे दादा साहेब अवॉर्ड का ऐलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर किया। उन्होंने X पर लिखा, ‘कोलकाता की सड़कों से सिनेमा की दुनिया में ऊंचाई छूने तक. मिथुन दा की सिनेमाई जर्नी ने हर जनरेशन को इंस्पायर किया है. मैं ये ऐलान करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहेब फाल्के सेलेक्शन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है.’