मॉस्को से आ रहे विमान में बम की धमकी, दिल्ली हवाई अड्डा पर आपात लैंंडिग

0
383

नयी दिल्ली: रूस की राजधानी मॉस्को से आ रहे एक यात्री विमान में बम की धमकी के बाद बृहस्पतिवार देर रात उसे दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में कुल 400 लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रूसी विमानन कंपनी एयरोफ्लोट की उड़ान संख्या एसयू-232 ने बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजकर 48 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर आपात लैंंिडग की। यात्रियों और चाल दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस के अनुसार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को बृहस्पतिवार रात को विमान में बम की चेतावनी वाला ईमेल मिला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान जैसे ही उतरा, उसमें सवार 386 यात्रियों और चालक दल के 14 सदस्यों को तुरंत उतारा गया। अधिकारी के मुताबिक, विमान की जांच की गई और अब तक उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि विमान को अलग रखा गया है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे आईजीआई नियंत्रण कक्ष के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें आईजीआई हवाई अड्डा आ रहे रूसी विमान एसयू-272 में बम होने की सूचना दी गई थी। विमान देर करीब दो बजकर 48 मिनट पर सुरक्षित उतर गया।’’

अधिकारी ने कहा कि एअरोफ्लोट द्वारा संचालित बोइंग 777 विमान की लैंंिडग के लिए पूर्ण आपातकाल की घोषणा की गई थी। पिछले कुछ हफ्तों में उड़ानों पर कथित बम की धमकी की कम से कम दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। तीन अक्टूबर को वायु सेना ने भारतीय हवाई क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भर रहे चीन जाने वाले ईरानी यात्री विमान में बम की आशंका की सूचना मिलने के बाद अपने लड़ाकू जेट विमानों को उसके पीछे लगाया था। विमान भारत में नहीं उतरा और बाद में चीन में सुरक्षित लैंंिडग की।

इससे पहले, 30 सितंबर को आईजीआईए पर विमान में सवार दो यात्रियों के बीच लड़ाई के बाद बम की झूठी सूचना के कारण मलेशिया जाने वाली एक उड़ान में देरी हुई थी। घटना में कथित रूप से शामिल चार यात्रियों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया था।

वहीं, 12 अगस्त, 2019 को आईजीआईए को र्टिमनल-2 पर बम होने की धमकी वाला एक फर्जी फोन आया था, जिससे लगभग 70 मिनट तक उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here