ब्रेकिंग : प्रयागराज महाकुंभ-2025 की प्रमुख तारीखों का ऐलान…शाही स्नान की तारीखें घोषित

0
256
ब्रेकिंग : प्रयागराज महाकुंभ-2025 की प्रमुख तारीखों का ऐलान...शाही स्नान की तारीखें घोषित

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ- 2025 के लिए शाही स्नान की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण और देश के 13 अखाड़ों के संतों ने कहा है कि पौष पूर्णिमा स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा।

जानकरी के अनुसार, इस महत्वपूर्ण बैठक में साधु-संतों के साथ तय की गई तारीखों के अनुसार आगामी 2025 का महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरूहोकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि के स्नान पर्व तक चलेगा। इस बार के महाकुंभ में तीन शाही स्नान होंगे। इसमें पहला स्नान पर्व 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा का होगा, जबकि 14/15 जनवरी को मकर संक्रांति का पहला शाही स्नान होगा। वहीं 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का दूसरा शाही स्नान होगा।

इसे भी पढ़ें :-परिवहन विभाग की कार्यवाही : क्षमता से अधिक बैठाने पर 5 स्कूल बस पर 31 हजार 300 रुपए का चलान

इसके बाद आगामी 3 फरवरी को बसंत पंचमी का तीसरा और आखिरी शाही स्नान होगा। जिसके बाद फिर 5 फरवरी को अचला सप्तमी का स्नान पर्व रहेगा। जबकि 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ कल्पवास का समापन होगा। वहीं 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ महाकुंभ मेले का समापन होगा। इस तरह देखा जाए तो 2025 में कुल 45 दिनों तक महाकुंभ का पर्व चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here