ब्रेकिंग : गुजरात सरकार साल में दो LPG सिलेंडर फ्री देगी, CNG, PNG पर VAT में भी 10% कटौती की

0
240
ब्रेकिंग : गुजरात सरकार साल में दो LPG सिलेंडर फ्री देगी, CNG, PNG पर VAT में भी 10% कटौती की

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने कंज्यूमर्स को साल में दो LPG सिलेंडर फ्री देने का फैसला किया है। साथ ही राज्य सरकार ने CNG, PNG पर VAT में 10 फीसदी कटौती भी की है।

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के 22 मोटल व रिसॉर्ट को लीज पर देने की कार्यवाही शुरू

इससे कंज्यूमर्स को CNG में प्रति किलो 6-7 रुपए कम चुकाने होंगे। जबकि पीएनजी में प्रति किलो 5-6 रुपए कम का भुगतान करना पड़ेगा। गुजरात सरकार के मंत्री जीतू वाघानी ने यह जानकारी दी।

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here