ब्रेकिंग : मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च, शहीदों के परिवार को आम आदमी भी कर सकेगा आर्थिक मदद

0
304
ब्रेकिंग : मां भारती के सपूत वेबसाइट लॉन्च, शहीदों के परिवार को आम आदमी भी कर सकेगा आर्थिक मदद

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक परिसर में मां भारती के सपूत’ वेबसाइट लॉन्च की। रक्षा मंत्री ने इस वेबसाइट की लॉन्चिंग मेमोरियल कॉम्पलेक्स में हुए एक समारोह के दौरान की।

यह वेबसाइट देश के उन नागरिकों के लिए बनाया गया है, जो जंग के दौरान शहीद हुए या घायल हुए जवानों के परिजनों के लिए योगदान देंगे। वेबसाइट के तहत 1,217 घायलों को पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। अभिनेता अमिताभ बच्चन इसके गुडविल एम्बेसडर हैं।

नवीन प्रशासनिक इकाईयों के गठन से आम लोगों तक हो रही है जनसुविधाओं की पहुंच

समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा- 1962 के जंग में राष्ट्र के आह्वान पर देश की जनता ने दिल खोल कर दान किया था, ताकि हमारे सैनिकों के हथियार से लेकर कपड़ों तक की जरूरतें पूरी हो सकें। हमारी माताओं, बहनों और बहुओं ने अपने गहने और लोगों ने अपने जीवनभर की पूंजी हमारी सेनाओं को दान कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here