BREAKING NEWS: कांग्रेस MLA देवेंद्र यादव को मिली जमानत…

0
312

रायपुर: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई है. सीजीएम मनीष कुमार दुबे की कोर्ट ने दी देवेंद्र को राहत दी है. बिलासपुर के अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के मुद्दे को लेकर देवेंद्र ने साथी कार्यकर्ताओं के साथ घेराव किया, तोड़फोड़ के मामले में FIR दर्ज हुआ था.

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, अमितेश राय, प्रकाशमणि वैष्णव, रंजीत सिंह, सोहेल खालिक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर था. विधायक देवेंद्र यादव स्थाई वारंट पर भी जवाब देने कोर्ट नहीं पहुंच रहें थे. कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी है.

जानें क्या है पूरा मामला
बीते दस जून को सतनामी समाज ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान बलौदाबाजार जिले के कलक्ट्रेट परिसर में आग लग गई और कलेक्टर और एसपी कार्यालय में रखे कई दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे। इतना ही नहीं दो पहिया- चार पहिया वाहनों को भी आग के हवाले किया गया था।

सतनामी समाज के इस प्रदर्शन में भिलाई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए थे। भाजपा सरकार ने विधायक देवेंद्र यादव पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया था, जिसके बाद बलौदाबाजार पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here