बीजापुर: नक्सलियों ने की ग्रामीण युवक की हत्या। हत्या कर शव को फेंका गंगालूर बदेपारा नाला के पास। मुखबिरी के शक में गोंगला निवासी की अपरहण कर, देर रात नक्सलियों ने कर दी हत्या। गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत का पूरा मामला। सूत्रों के हवाले से खबर.आधिकारिक पुष्टि नही.