जमीन बंटवारे के विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, आरोपित गिरफ्तार..

0
198
जमीन बंटवारे के विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, आरोपित गिरफ्तार..

संवाददाता: सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा अंतर्गत दो भाइयों के बीच जमीन संबंधित विवाद में भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।

पूरा मामला थाना मरवाही क्षेत्र का है। डायल 112 को रायपुर से इवेंट प्राप्त हुआ कि घिसलू धनुहार को उसका भाई टांगिया से गले के पास संघातिक चोट पहुंचाया है जो रोड में पड़ा हुआ है उक्त सूचना पर डायल 112 मौके पहुंची। मौके पर घायल को देखकर बताया कि घिसलू धनुहार की मौत हो गई है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी मरवाही मौके पर तत्काल पहुंचे।

थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी बरतू धनवार पिता जगलाल धनुहार से पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चाचा का लड़का बार बार गाली गलोज करता था कि जमीन का हिस्सा कम दिए हो इसी बात से परेशान होकर आज आरोपी ने मौका देखकर टंगिया से गले में वार कर हत्या कर दिया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्तकर आरोपी बरतू धनुहार पिता जगलाल धनुहार (65 वर्ष) निवासी धनुहार टोला कटरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक के. के.शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, चंदन सिंह, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, डालू राम का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here