जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज शहीद

0
624
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में BSF सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज शहीद

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उस समय फिर बढ़ गया, जब आसिम मुनीर की सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन अटैक और गोलीबारी की. घाटी के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से हो रही फायरिंग में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज शहीद हो गए.

यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के संकेत दे चुका है. भारत सरकार ने शनिवार को स्पष्ट कहा कि अगर अब कोई आतंकवादी कार्रवाई होती है, तो भारत इसे युद्ध छेड़ने वाली कार्रवाई समझेगा. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे सीजफायर पर भी सहमति बनी थी.

इसे भी पढ़ें ;-सुशासन तिहार-2025 : समाधान शिविर में मत्स्य कृषकों के आवेदनों का हुआ निराकरण, मिला मछली जाल

पाकिस्तान ने सीमा पर की फायरिंग

बीएसएफ ने मोहम्मद इम्तेयाज की शहादत पर जानकारी देते हुए एक एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हम भारत माता के वीर सपूत BSF के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तेयाज को सलाम करते हैं, जिन्होंने 10 मई 2025 को जम्मू के आरएस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दुश्मन की फायरिंग में देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी. सीमा चौकी की कमान संभालते हुए उन्होंने सामने से नेतृत्व किया और बहादुरी की मिसाल कायम की. BSF के DG और सभी जवान उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. उनकी अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि समारोह कल जम्मू के पलौरा स्थित फ्रंटियर हेडक्वार्टर में पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा.’

इसे भी पढ़ें ;-राजभवन में आयोजित हुई सर्वधर्म सभा

भारत सरकार ने पाकिस्तान पर सीधे तौर पर आतंकियों को शरण देने और सीमा पार से हमलों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भी अपने स्तर पर सैन्य गतिविधियों को तेज किया है. हाल के दिनों में सीमा पर ड्रोन गतिविधियों और गोलीबारी की घटनाएं लगातार सामने आई हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और गहराया है. हालांकि, इस बीच एक सकारात्मक पहलू यह भी देखने को मिला है कि अमेरिकी मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (सेना के ऑपरेशंस प्रमुख) के बीच बातचीत हुई है. दोनों पक्षों ने सीजफायर की शर्तों को मानने और सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति जताई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here