भिलाई : छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया है देश की आम जनता को तुष्टीकरण वाला बजट है 1 महीने पहले देश के राज्यों के वित्त मंत्रियों की जीएसटी की बैठक बुलायी गयी थी उस बैठक में 12 प्रतिशत जीएसटी को 18 प्रतिशत किया गया उसी वक्त यह एहसास हो गया था कि देश कि जनता महंगाई, बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही है इसे दूर करने का विकल्प तैयार नहीं किया गया है
केवल नाम के लिए टैक्सों का स्लेब बढा दिया गया है इससे देश के किसानों, बेरोजगार युवकों, जनता को विशेष लाभ नहीं होना है आज देश में बढती हुए महंगाई, बढती हुई बेरोजगारी, किसानों की ज्वलंत समस्या का निराकरण करने का बजट पेश किया जाता तो देश का और आम जनता का भला हो सकता था।