यूपी में बस और टेम्पो की टक्कर…तीन की दर्दनाक मौत

0
45
यूपी में बस और टेम्पो की टक्कर...तीन की दर्दनाक मौत

लखनऊ : यूपी के बुलंदशहर स्थित गुलावठी थाना क्षेत्र में बराल चौकी के निकट मेरठ हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने गलत दिशा में आकर गुलावठी की ओर जा रहे टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार दादी-पोती व एक अन्य महिला की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी बस चालक व टेंपो चालक दोनों फरार हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व अन्य लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जिसे सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर खुलवाया।

बुलंदशहर भूड़ चौराहे से एक टेंपो चालक अपने टेंपो में सवारियां भरकर गुलावठी की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब टेंपो बराल स्थित जियो पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा तो मेरठ की ओर से गलत दिशा में आ रही रोडवेज बस ने टेंपो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई और बस में सवार यात्रियों की चीख निकल गईं। हादसे के बाद आरोपी बस चालक व टेंपो चालक मौके से भाग निकले।

इसे भी पढ़ें :-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिन्होंने वहां जाम लगा दिया और आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा, गुलावठी, बीबीनगर, सिकंदराबाद व कोतवाली देहात पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। करीब 15 मिनट तक मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका रजिया के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गए।

सड़क हादसे में जान गंवाने वाली आशिया और उनकी पोती नेमत के साथ नाजिम भी टेम्पो में मौजूद था। नाजिम ने बताया कि आशिया उनकी मां हैं और नेमत उनकी बेटी थीं। रविवार को वह मां और बेटी के साथ जिला अस्पताल में अपने एक परिचित को देखने के लिए आए थे। यहां से वापस लौटते वक्त यह हादसा हुआ। मां और बेटी दोनों की जान उसकी आंखों के सामने ही चली गई और मैं कुछ न कर सका। मां और बेटी को खोने के बाद नाजिम का रो-रो कर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दिलाया स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात

जिला अस्पताल में मौजूद मृतका रजिया के परिजनों ने बताया कि रविवार को गुलावठी के गांव ऐंचाना में उनकी एक रिश्तेदारी में मृत्यु हो गई थी। इसी के चलते रजिया भूड़ चौराहे से ऑटो में सवार होकर ऐंचाना जाने के लिए निकली थीं। लेकिन, गमी में पहुंचने से पहले ही मौत ने उन्हें गले लगा लिया। हादसे के बाद से परिजनेां का रो-रो कर बुरा हाल है।

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई थी। पुलिस ने यात्रियों को बस से नीचे उतारा और उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। साथ ही पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दादी पोती का पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसे में तीसरी मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। जल्द ही आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। – शंकर प्रसाद, एसपी सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here