Business: TVS मोटर का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढकर 609.35 करोड़ रुपये पर

0
2206

नयी दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 609.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 20 प्रतिशत अधिक है। दोपहिया एवं तिपहिया बनाने वाली प्रमुख कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही में बिक्री बढ़ने से उसका एकीकृत लाभ 20 प्रतिशत बढकर 609.35 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 509.61 करोड़ रुपये था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 11,134.63 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 10,113.94 करोड़ रुपये थी। अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढकर 10,272.62 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,362.83 करोड़ रुपये था।

टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि बीती तिमाही में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों के निर्यात समेत उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढकर 12.12 लाख इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11.01 लाख इकाई थी।
मोटरसाइकिल की बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढकर 5.56 लाख इकाई हो गई जबकि स्कूटर की बिक्री 22 प्रतिशत बढकर 4.93 लाख इकाई रही।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने 29,000 तिपहिया वाहनों की भी बिक्री की जो सालभर पहले 38,000 इकाई थी।
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 76,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरो बेचे, जो दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के 48,000 इकाई के आंकड़े से 57 प्रतिशत अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here