कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

0
221
कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक ढिल्लों समेत आबकारी विभाग के अधिकारी एपी त्रिपाठी को अदालत में पेश किया। रायपुर की विशेष अदालत में दिनभर चली सुनवाई के बाद कारोबारी ढेबर और नितेश पुरोहित को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

अदालत ने इस मामले के अन्य आरोपी कारोबारी त्रिलोक ढिल्लों और एपी त्रिपाठी को 4 दिन की ईडी की रिमांड पर भेजा है। अभी इन कारोबारियों से ईडी 4 दिन पूछताछ करेगी, इसके बाद उन्हें फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-कोरिया : समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर कला उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया प्रमाणपत्र

छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापे के बाद ईडी ने एक प्रेस रिलीज जारी करके शराब घोटाले की जानकारी दी थी। ईडी का दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ है। जिसमें 2 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं।

उन्होंने अपनी जांच में ये खुलासा किया है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ में एक सिंडिकेट चला रहे हैं, और उसमें बड़े नेताओं के अलावा सीनियर अफसरों का भी सपोर्ट है। जिसमें एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया गया है कि, छत्तीसगढ़ में बेचे जाने वाली शराब की हर बोतल पर अवैध वसूली की जा रही थी। ईडी ने कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है।

यह भी पढ़ें:-बिग ब्रेकिंग : 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे…30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here