12 फरवरी से 13 मार्च तक शिविरों का आयोजन कर छात्रावास आश्रम एवं आवासीय विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा

0
244
12 फरवरी से 13 मार्च तक शिविरों का आयोजन कर छात्रावास आश्रम एवं आवासीय विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा

जशपुर नगर 11 फरवरी 2023 : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशन में सभी प्रकार के छात्रावास आश्रम, आवासीय विद्यालय तथा विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर का आयोजन कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा..

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकास खण्डवार शिविर तिथि जारी की गई है, जिसके तहत् 12 फरवरी से 13 मार्च 2023 तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त शिविर से छात्रावास आश्रम एवं आवासीय विद्यालयों के लगभग 14,150 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा।

आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिनों में छात्रावास आश्रमों में खुजली एवं स्कैबीच के कुछ मामले सामने आने के कारण, आगामी वार्षिक एवं बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देशन पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here